scorecardresearch
 

2 जी केस: राजा से सीबीआई ने की पूछताछ

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नौ घंटे पूछताछ की. यह पूछताछ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है.

Advertisement
X
ए राजा
ए राजा

Advertisement

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नौ घंटे पूछताछ की. यह पूछताछ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है.

पूछताछ के बाद सीबीआई के कार्यालय से बाहर आते समय राजा ने कहा कि उन्होंने ब्यूरो के साथ सहयोग किया.

पत्रकारों तथा फोटोग्राफरों की भीड़ के बीच अपनी कार में सवार होते समय राजा ने कहा कि मैंने जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग किया. मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि जांच जारी है. एजेंसी ने जिस संबंध में एक वर्ष से भी अधिक पहले एक मामला दर्ज किया था.

सरकारी सूत्रों ने रात में बताया कि ब्यूरो ने सैंतालीस वर्षीय राजा से स्पेक्ट्रम आवंटन की तिथि को पहले करने तथा कुछ दूरसंचार कंपनियों में उनके रिश्तेदारों के पैसे लगे होने के बारे में पूछताछ की. राजा को आपराधिक प्रक्रिया की धारा 160 के तहत पूछताछ के लिए पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था.

Advertisement

चेन्नई से बुधवार को यहां आए राजा सुबह साढे दस बजे सीबीआई के कार्यालय पहुंचे. कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने तमिलनाडु में राजा के घर की तलाशी ली थी.

सूत्रों ने कहा कि द्रमुक सांसद राजा को आज घर जाने की अनुमति दे दी गई लेकिन उन्हें फिर बुलाया जाएगा. ब्यूरो राजा से उन दस्तावेजों पर आधारित सवाल कर सकती है जो तलाशी के दौरान उनके घर से मिले थे.
सीबीआई की उप महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि राजा से यूनीफाइड एक्सेस सर्विस लाइसेंस (एकीकृत सेवा लाइसेंस) के आवंटन के संबंध में दर्ज मामले के संबंध में पूछताछ की गई. राजा को पहले भी जांच एजेंसी ने नोटिस भेजा था पर उन्होंने उस तरीख पर ब्यूरो के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी.{mospagebreak}

सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने राजा ने कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया से उस बातचीत के बारे में पूछताछ की जो टैप की गई है. यह बातचीत कथित रूप से कुछ दूरसंचार कंपनियों का पक्ष लेने के बारे में है.

कैग ने अपनी रपट में 2008 के दौरान 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रुपये के संभावित नुकसान की बात कही है.

सूत्रों के अनुसार राजा से स्पेक्ट्रम आवंटन की तारीख में बदलाव तथा कुछ दूरसंचार कंपनियों की फ्रंट कंपनी के रूप में काम करने वाली कतिपय फर्मों में उनके रिश्तेदारों की भूमिका पर भी सवाल पूछे गए. इन कंपनियों को सितंबर 2007 और जनवरी 2008 के बीच स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया.

Advertisement

राजा पहली बार 18 मई 2007 दूरसंचार मत्री बने थे, और 15वीं लोकसभा में जीतने पर उन्हें दोबारा 31 मई 2009 को यह मंत्रालय दिया गया. इस साल 14 नवंबर को उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा.

उच्चतम न्यायलाय ने सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय से 2जी मामले में अपनी जांच के बारे में स्थिति रपट दस फरवरी तक दाखिल करने को कहा है जिस दिन इस मामले पर आगे सुनवाई होनी है.

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में सतर्कता आयोग के निष्कष्रों के आधार पर 22,000 करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही है. आयोग ने ही यह मामला सीबीआई के पास भेजा था.


 

Advertisement
Advertisement