सेना ने जम्मू में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया है. दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताए जाते हैं.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में सीमापार से मुठभेड़ की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इसी के मद्देनजर घुसपैठ रोकने के लिए सेना पूरी चौकसी के साथ अभियान चला रही है. बहरहाल, ताजा घटनाक्रम में 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना ने सतर्कता और बढ़ा दी है.