scorecardresearch
 

बीजेपी के 2 नेताओं ने कल्याण से की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से रिश्ते तोडकर एक बार फिर बीजेपी में वापसी का संकेत देने के एक दिन बाद दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं- लखनऊ के मेयर डॉ. दिनेश शर्मा और पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने उनसे मुलाकात की.

Advertisement
X

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से रिश्ते तोडकर एक बार फिर बीजेपी में वापसी का संकेत देने के एक दिन बाद दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं- लखनऊ के मेयर डॉ. दिनेश शर्मा और पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने उनसे मुलाकात की.

मुलाकात को निजी बताया
दोनों नेता कल्याण सिंह के आवास पर लगभग 20 मिनट रहे और बातचीत की, मगर इस संबंध में कुछ खुलासा करने से इनकार कर दिया. शाही ने इस मुलाकात को निजी बताते हुए कहा कि कल्याण सिंह के साथ उनके बहुत पुराने संबंध हैं और उनकी मुलाकात का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं लगाना चाहिए. दिनेश शर्मा ने भी अपनी मुलाकात को निजी बताते हुए कहा, ‘‘मैं पहले भी प्राय: कल्याण सिंह जी से मिलने आता रहा हूं और इस मुलाकात में नया कुछ नहीं है.’’

केंद्रीय नेताओं पर निर्णय का जिम्‍मा
यह स्पष्ट करते हुए कि वे सिंह के आवास पर पार्टी प्रतिनिधि के रूप में नहीं गये थे डॉ. शर्मा ने एक सवाल के जबाव में कहा कि सिंह को पार्टी में पुन: वापस लेने अथवा नहीं लेने का निर्णय केन्द्रीय नेताओ द्वारा ही लिया जायेगा. उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं कहना है. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा से कभी अलग नहीं किया जा सकता और राम मंदिर के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्वता पर तो सवाल ही पैदा नहीं होता.

कल्‍याण ने भी नहीं किया खुलासा
कल्याण सिंह ने भी दोनो नेताओं से मुलाकात के बारे में यह कहते हुए कुछ बताने से मना कर दिया कि वे उनसे पहले भी मिलते रहे हैं और उनकी मुलाकात के कारण निजी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल ही काफी कुछ बता चुका हूं और अब आगे सही समय आने पर बातचीत करूंगा.’’

Advertisement
Advertisement