दिल्ली में दो विमानों में बम होने की खबर मिली है. दोनों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है.
एक विमान नेपाल एयरवेज और दूसरा एयर इंडिया का हैं. सभी यात्रियों को उतार लिया गया है, और तलाशी जारी है. दोनों में 300 से ज्यादा यात्री हैं.
नेपाल एयरबेज को दिल्ली से काठमांडू के लिए सुबह 11:30 पर उड़ान भरनी थी, जबकि एयर इंडिया के विमान को दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए सुबह 11 बजे रवाना होना था. कॉल सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर लैंडलाइन नंबर 0124337600 से आई थी.
माना जा रहा है कि कॉल करने वाला वही हो सकता है, जिसने बुधवार को दिल्ली से बैंकॉक गई एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी दी थी. कॉल के बाद बैंकॉक में फ्लाइट को खाली कराया गया.