महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उस अवैध सात मंजिले इमारत के दो बिल्डर शनिवार को गिरफ्तार कर लिए गए, जिसके ढह जाने से 72 लोगों की मौत हो गयी.
ठाणे के पुलिस आयुक्त के पी रघुवंशी ने बताया कि बिल्डर जमील कुरैशी और सलीम शेख को उनके छिपने के ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि कुरैशी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया जबकि शेख ठाणे में पुलिस के हत्थे चढ़ा.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. दोनों बृहस्पतिवार की इस घटना के बाद से फरार चल रहे थे. यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद हो सकती है.
मुंबई से सटे ठाणे जिले के शिल फाटा इलाके के लकी ग्राउंड में अवैध सात मंजिला इमारत ढहने के करीब 43 घंटे बाद शनिवार दोपहर बचाव एवं राहत कार्य रोक दिया गया.
ठाणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार ने कहा कि ठाणे अपराध शाखा ने जांच अपने हाथ में ले ली है और जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी. कुमार ने कहा कि बचाव एवं राहत अभियान रोक दिया गया है. फिलहाल मृतकों की संख्या 72 है जबकि 62 लोग जिंदा बाहर निकाले गए. मरने वाले 72 लोगों में 22 महिलाएं और 17 बच्चे शामिल हैं. घायल 60 लोगों में से 36 ठाणे, कलवा तथा मुंब्रा स्थित अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं.