दिल्ली के कालिंदी कुंज में शनिवार रात को तीन पुलिसवालों पर वैन ड्राइवर ने कार चढ़ा दी. इनमें से दो पुलिस वालों की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.
हादसा उस वक्त हुआ जब चेक प्वाइंट पर पुलिसवालों ने वैन ड्राइवर को रोकने की कोशिश की. लेकिन ड्राइवर ने भागने की कोशिश की और पुलिस वालों पर ही वैन चढ़ा दी है. तीनों पुलिस वाले बुरी तरह घायल हो गए जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस वाले गाडियों की रूटीन चैकिंग कर रहे थे.