शहर के बटमालू इलाके में पथराव कर रही भीड़ पर सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. भीड़ एक व्यक्ति की मौत पर प्रदर्शन कर रही थी, जिसकी इलाके में पहले हुए एक प्रदर्शन के दौरान नाले में गिर कर मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन कल देर रात शुरू हुआ, जब लोगों के एक समूह ने सुरक्षा बलों के दस्ते पर पथराव करना शुरू कर दिया. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, जिसके बाद उनमें शामिल एक व्यक्ति मुजफ्फर अहमद नाले में गिर गया, जिसका बाद में शव बरामद हुआ.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आज सुबह एक बार फिर प्रदर्शन शुरू हो गया. प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस पर पथराव किया. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों को हर तरफ से घेर लिया, जिसके चलते उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे फयाज अहमद वानी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.
प्रवक्ता ने बताया कि वानी शहर के गंगबुंग इलाके का निवासी है. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थितियों को देखते हुए अधिकारियों ने आज स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने की घोषणा कर दी है.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया ‘‘अभिभावकों के आग्रह पर, सभी शैक्षणिक संस्थान, जिनमें स्कूल और कॉलेज भी शामिल हैं, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए आज बंद रहेंगे.’’ अलगाववादियों ने छात्रों से कहा था कि वे आज अपने शैक्षणिक संस्थानों में प्रदर्शन करें, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है.
स्कूल शिक्षा मंत्री पीरजादा मोहम्मद सय्यद ने कहा कि घाटी की मौजूदा स्थिति के कारण सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों को हो रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के कारण छात्रों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के लिए शिक्षा विभाग अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन करेगा.