मुगलसराय से होकर गया-हावड़ा की ओर आने जाने वाले रेल यात्रियों को अगले छह दिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस रूट पर चलने वाली दो दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण ट्रेनों को 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक के लिए या तो निरस्त कर दिया गया है या फिर उनके रूट को बदल दिया गया है.
दरअसल, मुगलसराय रेल डिवीजन के डेहरी आन सोन और सोननगर के बीच सोन नदी पर नया रेल पुल बनाया गया है. इसे शुरू करने और इन दोनों स्टेशनों के बीच बने ईस्ट और वेस्ट दोनों केबिन्स का ओवर हालिंग करने के लिए मुगलसराय-गया रेल रूट की 10 महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, वहीं 11 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. साथ ही 6 ट्रेनों के रूट में आंशिक संसोधन किया गया है.
मुगलसराय रेल डिवीजन के पीआरओ बी राम ने बताया कि इस रूट पर 15 से 20 अक्टूबर तक ट्रेनों को निरस्त और रूट परिवर्तन किया गया है. लेकिन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें इसी रूट से निकाली जाएंगी.
निरस्त ट्रेनें-
13347/13348 पलामू एक्सप्रेस
13307/13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस
18611/18612 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस
18631/18632 गरीब नवाज एक्सप्रेस
18311/18312 संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
13151/13152 कोलकाता-जम्मू एक्सप्रेस
12175/12176 चम्बल एक्सप्रेस
12177 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस
53361/62 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर
53463/53365 गया-डेहरी पैसेंजर
53709/10 डेहरी-मुगलसराय पैसेंजर
रूट डाइवर्टेड ट्रेनें-
12397/12398 महाबोधि एक्सप्रेस, गया-पटना-मुगलसराय होकर चलेगी
12801/12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, चोपन-चुनार-मूरी होकर चलेगी
12321/12322 मुम्बई मेल, झाझा-पटना-मुगलसराय होकर चलेगी
12307/12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, झाझा-पटना-मुगलसराय होकर चलेगी
12987/12988 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, झांझा-पटना-मुगलसराय होकर चलेगी
1510/15110 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, बक्सर-पटना-मुगलसराय होकर चलेगी
13008/13010 दून एक्सप्रेस, झाझा-पटना-मुगलसराय होकर चलेगी
12311/12312 कालका मेल, झांझा-पटना-मुगलसराय होकर चलेगी
112815/112816 निलांचल एक्सप्रेस चुनार, चोपन, मुरी होकर चलेगी
22911/22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस, झाझा-पटना मुगलसराय होकर चलेगी