scorecardresearch
 

IIT के 2 होनहारों ने मोटी तनख्‍वाह छोड़ NCR में खोला चाय कैफे

आईआईटी से पढ़ाई करके निकले दो विद्यार्थियों ने अमेरिका में मोटी तनख्वाह वाली नौकरी की पेशकश ठुकराकर एनसीआर में चाय कैफे की सीरीज 'चायोज' शुरू की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आईआईटी से पढ़ाई करके निकले दो विद्यार्थियों ने अमेरिका में मोटी तनख्वाह वाली नौकरी की पेशकश ठुकराकर एनसीआर में चाय कैफे की सीरीज 'चायोज' शुरू की है.

Advertisement

ये होनहार देशभर में इस तरह के करीब 50 स्टोर्स खोलने के लिए पूंजी जुटाने की संभावना तलाश रहे हैं. अभी गुड़गांव व नोएडा में इनके पांच कैफे चल रहे हैं. इस साल के अंत तक और पांच कैफे खोलने की तैयारी की जा रही है.

'चायोज' के संस्थापक नितिन सलूजा ने कहा, 'हम जिशान हयात की अगुवाई वाले पोवई लेक वेंचर्स से पहले ही दो करोड़ रुपये की पूंजी जुटा चुके हैं. हमारी योजना इस साल के अंत तक संस्थागत निवेशकों से पूंजी जुटाने की है.

'चायोज' की खासियत के बारे में आईआईटी, बॉम्‍बे से स्नातक सलूजा ने कहा कि वे ग्राहक को उनके तरीके से चाय बनाने की सहूलियत देते हैं. सीरीज के सह-संस्थापक व आईआईटी दिल्ली के स्नातक राघव वर्मा ने कहा कि चाय कैफे 25 से अधिक दिलचस्प फ्लेवर की पेशकश करता है.

Advertisement
Advertisement