आईआईटी से पढ़ाई करके निकले दो विद्यार्थियों ने अमेरिका में मोटी तनख्वाह वाली नौकरी की पेशकश ठुकराकर एनसीआर में चाय कैफे की सीरीज 'चायोज' शुरू की है.
ये होनहार देशभर में इस तरह के करीब 50 स्टोर्स खोलने के लिए पूंजी जुटाने की संभावना तलाश रहे हैं. अभी गुड़गांव व नोएडा में इनके पांच कैफे चल रहे हैं. इस साल के अंत तक और पांच कैफे खोलने की तैयारी की जा रही है.
'चायोज' के संस्थापक नितिन सलूजा ने कहा, 'हम जिशान हयात की अगुवाई वाले पोवई लेक वेंचर्स से पहले ही दो करोड़ रुपये की पूंजी जुटा चुके हैं. हमारी योजना इस साल के अंत तक संस्थागत निवेशकों से पूंजी जुटाने की है.
'चायोज' की खासियत के बारे में आईआईटी, बॉम्बे से स्नातक सलूजा ने कहा कि वे ग्राहक को उनके तरीके से चाय बनाने की सहूलियत देते हैं. सीरीज के सह-संस्थापक व आईआईटी दिल्ली के स्नातक राघव वर्मा ने कहा कि चाय कैफे 25 से अधिक दिलचस्प फ्लेवर की पेशकश करता है.