ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ हिंसा का बुरा दौरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पर्थ का है, जहां 2 भारतीय भाइयों की हत्या कर दी गई.
हत्या के शिकार दोनों व्यक्तियों का शव कमरे में मिला. ये पंजाब के संगरूर के रहने वाले थे. दोनों पिछले ही साल स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गए थे. बहरहाल, स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. मौत के पीछे वजह का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.