पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के तालिबान प्रभाव वाले इलाके में एक दिवंगत कबाइली नेता के घर के पास सोमवार को शक्तिशाली बम धमाके में मस्जिद के इमाम समेत कम से कम दो लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि पेशावर से बीस किलोमीटर दूर खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी अदेजई में यह धमाका हुआ. उन्होंने बताया कि मृतकों में मस्जिद का इमाम भी शामिल है.
धमाका अब्दुल मलिक नामक कबाइली नेता के घर के पास हुआ जो बीते साल एक आत्मघाती बम हमले में मारे गए थे. हमले की किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है.