दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में बीती रात एक कंटेनर ने सड़क पर मौजूद लोगों को रौंदकर कहर बरपा दिया. हादसे में एक आदमी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला की मौत शुक्रवार सुबह अस्पताल में हो गई.
हादसा जितना भयानक था, उसे देखकर लोगों को लगा कि कई लोग दम तोड़ चुके हैं. लिहाज़ा भड़के लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर गुस्सा उतारना शुरू किया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं, जिससे कई लोगों को चोट आईं.
भीड़ से निपटने की मशक्कत के बाद पुलिस ने बताया कि कंटेनर से कुचलकर एक आदमी की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हैं. पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज़ कर लिया है. ड्राइवर फरार है, लेकिन पुलिस का दावा है कि गाड़ी के नंबर के सहारे उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.