दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी अंकसूचियों के इस्तेमाल से पायलट का लाइसेंस पाने के मामले में अहमदाबाद से 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 11 हो गई है.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पांच पायलटों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 को राजस्थान पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया. इस मामले में इसके पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अशोक चांद ने बताया, ‘अपराध शाखा के दल ने अहमदाबाद से 2 लोगों को गिरफ्तार किया. उनमें से एक पायलट है और दूसरा दलाल.’ उन्होंने इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी.
इस बारे में डीजीसीए की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है.