scorecardresearch
 

खुशखबरी: IAS बनने के लिए मिलेंगे दो और मौके, केंद्र सरकार का ऐलान

लाखों आईएएस परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें यूपीएससी का सिविल सर्विसेस इम्तहान देने के दो और मौके मिलेंगे. यह बदलाव सभी वर्गों के छात्रों पर लागू होगा.

Advertisement
X
UPSC two more attempts
UPSC two more attempts

लाखों आईएएस परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें यूपीएससी का सिविल सर्विसेस इम्तहान देने के दो और मौके मिलेंगे. यह बदलाव सभी वर्गों के छात्रों पर लागू होगा.

Advertisement

कार्मिक मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया, 'केंद्र सरकार ने सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को 2014 की लोकसेवा परीक्षा से ही दो अतिरिक्त मौके देने को मंजूरी दे दी है. अगर जरूरत पड़ी तो सभी श्रेणियों में अधिकतम आयुसीमा में राहत दी जाएगी.' इस साल यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की टेंटेटिव तारीख 24 अगस्त है.

लोकसेवा परीक्षाएं यूपीएससी द्वारा संचालित की जाती हैं. इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय विदेश सेवा के लिए चयन होता है. हर अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने के लिए अधिकतम चार मौके मिलते हैं. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के लोगों के लिए प्रयास के मौकों की कोई सीमा नहीं है.

Advertisement
Advertisement