महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के लिए गुरुवार को दो नई मेट्रो रेल लाइनें बिछाने और दो फ्लाईओवरों को मंजूरी दे दी. इन पर करीब 45 हजार करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई मेट्रो लाइन दो और पांच की लंबाई 72 किलोमीटर होगी और इनका निर्माण छह से सात साल में पूरा हो सकता है.
मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक में परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. बैठक की अध्यक्षता इसके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. 40 किलोमीटर लंबी दहिसर-चारकोप-बांद्रा-मानखुर्द लाइन अंडरग्राउंड होगी. इस पर 36 स्टेशन होंगे और इसके निर्माण पर करीब 25,605 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
32 किलोमीटर लंबी वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कासरवाडावली लाइन कुछ स्थानों पर भूमि से ऊपर होगी. इस पर 30 स्टेशन होंगे और इसके निर्माण पर 19,097 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. एक फ्लाईओवर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स को राजीव गांधी बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने के लिए बनेगा. इसकी लंबाई 1,900 मीटर होगी. एक अन्य फ्लाईओवर धारावी को बीकेसी फ्लाईओवर से जोड़ेगा. इसकी लंबाई 2,920 मीटर होगी.
- इनपुट IANS से