मुंबई वासियों के लिए मॉनसून बड़ी अच्छी खबर लेकर आया है. मुंबई वासियों को पानी की लगातार किल्लत से निजात मिल सकती है. लगातार हो रही मॉनसून की बारिश से मुंबई की 6 में से दो झीलें पूरी तरह भर गई हैं.
जिन 6 झीलों से मुंबई को पीने का पानी मिलता है, मुंबई के लोग गला तर करते हैं. उन झीलों में पानी लगातार बढ़ रहा है. मुंबई वासियों के लिए खुशखबरी ये है कि 6 में से दो झीलें-मोडक सागर और तुलसी झील लबालब भर गई हैं जबकि तीसरी तान्सा झील भी पानी से लबाबब भरने वाली है. पिछले दो तीन सालों में पहली बार मुंबई में इतनी अच्छी बारिश हुई है.
हालांकि लगातार बारिश से मुंबई वासियों को सड़कों पर आवाजाही में दिक्कत हो रही है. लेकिन अच्छी बात ये है मुंबई वासियों को इस बार पानी के लिए तरसना नहीं होगा. बारिश इसी तरह होती रही और झील भरे रहे तो पानी की 15 प्रतिशत की कटौती भी जल्द खत्म हो जाएगी.