scorecardresearch
 

ओडिशा: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी शहीद

ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुनाबेड़ा अभ्यारण्य क्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर घात लगाकर हमला किया. यह स्थान भुवनेश्वर से लगभग 550 किलोमीटर दूर है.

Advertisement
X

ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुनाबेड़ा अभ्यारण्य क्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर घात लगाकर हमला किया. यह स्थान भुवनेश्वर से लगभग 550 किलोमीटर दूर है.

Advertisement

नियमित गश्ती के बाद घर वापस लौट रही पुलिस टीम ने इस हमले का जवाब दिया. पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सौमेंद्र प्रियदर्शनी ने बताया, ‘मुठभेड़ में जिला स्वयंसेवी बल का एक सुरक्षाकर्मी और एक विशेष पुलिस अधिकारी शहीद हो गए.’

सुनाबेड़ा अभयारण्य छत्तीसगढ़ सीमा के करीब है. पिछले कई सालों से नक्सलियों ने कथित तौर पर इसी जंगल के अंदर अपना ठिकाना बना लिया है.

Advertisement
Advertisement