पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 2 बांग्लादेशी नागरिकों को संदेहास्पद स्थिति में गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से कई होटलों के नक्शे बरामद किए गए हैं. साथ ही इनके पास मुंबई के 8 मॉडलों की तस्वीरें और फोन नंबर पाए गए हैं. पुलिस को शक है कि ये लोग किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे.
बहरहाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.