देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पास पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक हिज्बुल का एरिया कमांडर बताया जा रहा है.
पुलिस अभी कुछ बता नहीं रही, लेकिन आज आईएमए में पासिंग आउट परेड होनी है और इससे ठीक पहले इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी से यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो किसी बड़ी साज़िश को अंज़ाम देने की फिराक में थे.
पुलिस को सूचना मिली थी कि आईएमए के पासिंग आउट परेड में गड़बड़ी फैलाने के लिए हिज़्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी डेरा डाल चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आईएमए के पास एक जगह की घेराबंदी की और दो संदिग्ध लोगों को दबोच लिया. {mospagebreak}
पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में चुप्पी साध रखी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इनमें से एक हिज़्बुल मजाहिदीन का एरिया कमांडर है. माना जा रहा है कि इनका इरादा आईएमए परेड के दौरान किसी बड़ी आतंकी साज़िश को अंज़ाम देने का था.
हालांकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में वाराणसी के शीतलाघाट के पास गत दिनों हुए विस्फोट के बाद देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आज होने वाली ‘पासिंग आउट परेड’ के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गयी है.
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी एस मार्तोलिया ने सेना के कुछ अधिकारियों के साथ अकादमी और आसपास के इलाकों की सुरक्षा का जायजा लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट की खबर मिलने के बाद ही एहतियात के तौर पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी तथा परिसर और आसपास के स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. {mospagebreak}
देहरादून में सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है. धर्मशालाओं और होटलों में रूके लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.
अकादमी परिसर के भीतर और आसपास इलाकों में सुरक्षा बढा दी गई है. परिसर के चारों तरफ हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. ‘पासिंग आउट परेड’ को देखते हुए जहां एक ओर अकादमी के आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों के रिकार्ड की जांच की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर पूरे इलाके में सादे वेश में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विभिन्न मोहल्लों में हाल ही में आकर रहने वाले लोगों के रिकार्ड खंगाले गए हैं और हर आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, इलाके में झाड़ियों की सफाई की गई है और मार्ग में रूकावटें खड़ी करके हथियारबंद पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.