राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी पुलिस और एटीएस ने मिलकर दो संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है. नोएडा सेक्टर 97 के करीब एक्सप्रेस-वे नजदीक महामाया इंटर कॉलेज के पास हुई इस मुठभेड़ में एटीएस का एक जवान भी घायल हो गया है. इसे वहां के प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ में किए गए एक प्रेस कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश के एडीजी बृजलाल ने बताया कि दोनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक हैं. आतंकियों के नाम फारुख अली अहमद और अबू इस्माइल है, जो पाकिस्तान के रहीमयारखान और रावलकोट इलाके से हैं. पुलिस ने मृतक आतंकियों के पास से 18 हजार रुपये के साथ एक डायरी बरामद की है.
पुलिस को संदिग्ध आतंकियों की मारुति-800 कार से दो एके-47 राइफल मिली हैं. जिस गाड़ी पर ये लोग भाग रहे थे, उसका नंबर है- यूपी 14 ई- 9531. इनके पास से एक काले रंग का बैंग भी बरामद हुआ है, जिसमें से कई हेंड ग्रेनेड मिले हैं. इन संदिग्ध आतंकियों के पास से स्कूली बच्चों के आई कार्ड भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि ये बाहर से आए हो सकते हैं.