कालका से शिमला जा रही एक टॉय ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 2 विदेशी सैलानियों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य जख्मी हो गए. दोनों ही मृतक ब्रिटिश नागरिक हैं.
कालका से चलने के कुछ ही मिनट के बाद भयंकर हादसा हो गया. उत्तरी रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, इस चार्टर्ड ट्रेन में कुल 4 बोगियां थीं, जिनमें से 3 टकसाल के निकट पटरी से उतर गईं. हादसा शनिवार को दिन में 12.55 बजे हुआ, जब ट्रेन घुमावदार रास्ते पर मोड़ ले रही थी.
उत्तरी रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक अंबाला दिनेश कुमार ने बताया, ‘जब ट्रेन कालका से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर थी तब यह हादसा हुआ. दुर्घटनास्थल हिमाचल प्रदेश में पड़ता है.’ उन्होंने कहा कि चार बोगी की चार्टर्ड ट्रेन को सैलानियों ने किराये पर लिया था. यह कालका-शिमला रेल ट्रैक पर हादसे की शिकार हुई. अधिकारी ने कहा कि विशेष ट्रेन एक एजेंट के जरिए बुक की गई थी. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के इंतजाम किए गए हैं. रेलवे ने एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सहायता भी मुहैया कराई है. कालका-शिमला रेलवे छोटी लाइन सेवा है. यह ट्रेन कालका से शिमला के बीच के पहाड़ी मार्ग के बीच चलती है.