बिहार के सारण जिले में मकेर थाना अंतर्गत ठहरा गांव में एक पूर्व मुखिया ने बीते पंचायत चुनाव के विवाद को लेकर कल रात गोली मारकर दो महिलाओं को जख्मी कर दिया.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
उन्होंने बताया कि विजय सिंह की पत्नी चिंता देवी और सुधेश्वर सिंह की पत्नी मंजू देवी को गोली लगी है. परिजनों के बयान पर ठहरा के पूर्व मुखिया सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपी फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.