दिल्ली की मुस्तफाबाद कॉलोनी में तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया. हादसे में दो लोग जख्मी भी हो गए. पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का है.
पुलिस की माने तो बदमाशों के निशाने पर सिर्फ तबरेज था. घटना के वक्त तबरेज मुस्तफाबाद चौक पर खड़ा था. तभी बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. भीड़ वाले इलाके से निकलने के चक्कर में बदमाशों ने कई राउंड फायर कर दिया. जिसकी वजह से गोलीबारी की इस घटना में तबरेज के अलावा तीन और लोगों की गोली लग गई.
बाद में तबरेज और एक 23 साल के कार चालक शानू की भी मौत हो गई. फायरिंग में एक रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार समेत एक दूसरा शख्स भी घायल हो गया. दोनों का इलाज गुरुतेग बहादुर अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस की माने तो तबरेज की हत्या रंजिश की वजह से हुई है. पुलिस का दावा है कि हत्यारों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन सरेआम हुई फायरिंग की इस घटना से लोगों में बेहद गुस्सा है. लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस तभी नजर आती है जब कोई वारदात हो चुकी होती है. हिमांशु मिश्रा/दिनेश गोस्वामी