उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस ने पांच तस्करों को 2.75 लाख रुपये मूल्य के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नेपाल से नकली नोट लाते थे.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस ने 30 से 35 वर्ष की उम्र के इन तस्करों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे किसी ग्राहक को नकली नोटों की आपूर्ति करने जा रहे थे. सिविल लाइंस थाना प्रभारी पुनीत परिहार ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए तस्कर उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं और ये पिछले छह सालों से नकली नोटों के अवैध कारोबार में लिप्त थे.
परिहार ने बताया कि पांचों तस्कर नेपाल स्थित नकली नोटों के अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह से संबंद्ध है और वहां से नकली नोटों की खेप लाकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली में मौजूद ग्राहकों को उसकी आपूर्ति करते रहे है.