scorecardresearch
 

पीओके के 20 कश्मीरी युवकों की राज्य वापसी की सिफारिश

राज्य के ‘सीमा पार गए आतंकियों के आत्मसमर्पण’ एवं ‘पुनर्वास नीति’ के तहत जम्मू कश्मीर सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर गए 20 कश्मीरी आतंकियों के वापस राज्य में लौटने संबंधी सिफारिश की है.

Advertisement
X

राज्य के ‘सीमा पार गए आतंकियों के आत्मसमर्पण’ एवं ‘पुनर्वास नीति’ के तहत जम्मू कश्मीर सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर गए 20 कश्मीरी आतंकियों के वापस राज्य में लौटने संबंधी सिफारिश की है.

Advertisement

राज्य गृह आयुक्त बी आर शर्मा ने कहा, ‘‘हमने 20 लोगों के मामले निबटा दिए हैं. आगे की कार्यवाही के लिए इनके नाम गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय भेज दिए गए हैं.

शर्मा ने कहा, ‘‘समिति ने सिफारिश की है कि इन्हें (आत्मसमर्पण और पुनर्वास) नीति का लाभ मिलना चाहिए.’’ यह नीति जम्मू कश्मीर के उन पूर्व आतंकियों के लिए है, जो जम्मू-कश्मीर के हैं और हथियारों और विस्फोटक संबंधी प्रशिक्षण लेने पाक अधिकृत कश्मीर या पाकिस्तान गए, लेकिन बाद में हृदय परिवर्तन के चलते आतंकी गतिविधियों को छोड़ दिया और अपने राज्य में लौटने की मंशा रखते हैं.

Advertisement
Advertisement