scorecardresearch
 

इंडियन मुजाहिदीन के गिरफ्तार 20 लोगों पर मकोका लगा

मुंबई पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के 20 संदिग्‍ध सदस्‍यों की गिरफ्तारी के बाद सभी पर महाराष्‍ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत मामले दर्ज किए हैं. कोर्ट ने इन सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
X

मुंबई पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के 20 संदिग्‍ध सदस्‍यों की गिरफ्तारी के बाद सभी पर महाराष्‍ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका)के तहत मामले दर्ज किए हैं. इन सभी को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया है.

गिरफ्तार किए गए इन सभी 20 लोगों को मकोका अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने इन सभी को 21 अक्‍टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया. देश के कई भागों से इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

इनमें से कई लोगों पर वर्ष 2005 से ही देश के विभिन्‍न भागों में विस्‍फोट की घटनाओं में लिप्‍त रहने का आरोप है.गिरफ्तार मोहम्‍मद सादिक शेख कथित रूप से इंडियन मुजाहिदीन का संस्‍थापक सदस्‍य है. अन्‍य लोगों पर भी गंभीर आरोप हैं.

Advertisement
Advertisement