scorecardresearch
 

सरकार की दूसरी सालगिरह पर बोले PM मोदी- अभी तो ये शुरुआत है...जानें भाषण की 20 बड़ी बातें

केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को दिल्ली में इंडिया गेट पर मेगा शो का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर सरकार की दो साल की उपलब्धियों को सामने रखा और कहा कि हम लोगों के सामने रिपोर्ट कार्ड रख रहे हैं और जनता तय करेगी कि क्या सही है क्या गलत?

Advertisement
X
इंडिया गेट पर सरकार के मेगा शो में पीएम मोदी
इंडिया गेट पर सरकार के मेगा शो में पीएम मोदी

Advertisement

केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को दिल्ली में इंडिया गेट पर मेगा शो का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर सरकार की दो साल की उपलब्धियों को सामने रखा और कहा कि हम लोगों के सामने रिपोर्ट कार्ड रख रहे हैं और जनता तय करेगी कि क्या सही है क्या गलत? प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की 20 बड़ी बातें.

1. राष्ट्रहित को सर्वोच्च रखकर जनहित में हमेशा फैसले लिया.
2. टीम इंडिया की कल्पना के साथ चल रहे हैं.
3. दो साल में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं.
4. जिन्होंने आज तक पैसे खाये हैं उनको तो मुश्किल होनी ही होनी है.
5. देश का रुपया है गरीब का रुपया है किसी और के पास जाने नहीं दिया जाएगा. मैं इस काम में लगा हुआ हूं.
6. केंद्र के हर काम को बारीकी से देखा जा रहा है. हमें समय-समय पर देखना चाहिए कि हम कहां तक पहुंचे हैं.
7. लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार का निरंतर लेखा-जोखा होना चाहिए.

Advertisement

8. पुरानी सरकार से तुलना करेंगे तब समझ में आएगा कि हमने क्या किया और कितना किया.
9. हम सबके विकास के लिए काम कर रहे हैं. ये तो बस शुरुआत है...एक नई सुबह है.
10. अफसरशाही को लोगों की जिंदगी की बाधा नहीं बनने देंगे. जनता जर्नादन की ताकत हमारे लिए सर्वोपरी है.
11. हमने नौकरी के लिए वेरिफिकेशन से युवाओं को मुक्ति दिलाई. ये व्यवस्था में बदलाव की शुरुआत है.
12. एलईडी बल्ब के कारण देश में 20 हजार मेगावाट बिजली की बचत. एलईडी बल्ब की कीमत घटकर 60-70 रुपये तक आई.
13. अब तक 37 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार रुका. ये सिर्फ दो साल के लिए नहीं है. ये हर साल बचेगा.
14. हमने अब तक एक करोड़ 62 लाख फर्जी राशन कार्ड का पता लगाया.
15. फर्जी केरोसीन तेल लेने वालों के नाम सामने आए. इससे कई सौ करोड़ रुपये बचे.
16. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम से भ्रष्टाचार खत्म हुआ और पारदर्शिता आई.
17. अकेले रसोई गैस में इतने फर्जी नाम निकले कि करीब करीब 15 हजार करोड़ रुपया हमने बचा लिया.
18. अगले 3 साल में 5 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देंगे.
19. आज कोयला खदानों की निलामी को लेकर पारदर्शि‍ता आई है.
20. हमने सॉयल हेल्थ कार्ड शुरू किया ताकि खेती की तस्वीर बदल सके. किसानों की तस्वीर बदल सके.

Advertisement
Advertisement