scorecardresearch
 

मणिपुर में भारी बारिश और भूस्खलन से 21 लोगों की मौत, केंद्र ने भेजी एनडीआरएफ की टीमें

मौसम की मार देश के कई राज्यों को झेलनी पड़ रही है. मणिपुर में भी शनिवार को भूस्खलन होने से 21 लोगों की मौत की खबर है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मौसम की मार देश के कई राज्यों को झेलनी पड़ रही है. मणिपुर में भी शनिवार को भूस्खलन होने से 21 लोगों की मौत की खबर है.

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन होने की ये घटना म्यांमार बॉर्ड के पास की है. भूस्खलन होने के बाद वहां मौजूद 20 लोग कुदरत के कहर का शिकार हो गए और अपनी जान गंवा बैठे. प्रशासन ने राहत कार्य के लिए टीमों को मौके पर रवाना कर दिया है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने और सर्च ऑपरेशन की कवायद तेज हो गई है.

एनडीआरएफ की टीमें रवाना
इस बीच, केंद्र सरकार ने मणिपुर में बारिश, बाढ़ और भस्खलन की घटनाओं को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को भेजा है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात कर आपदा की इस स्थिति में केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement