मौसम की मार देश के कई राज्यों को झेलनी पड़ रही है. मणिपुर में भी शनिवार को भूस्खलन होने से 21 लोगों की मौत की खबर है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन होने की ये घटना म्यांमार बॉर्ड के पास की है. भूस्खलन होने के बाद वहां मौजूद 20 लोग कुदरत के कहर का शिकार हो गए और अपनी जान गंवा बैठे. प्रशासन ने राहत कार्य के लिए टीमों को मौके पर रवाना कर दिया है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने और सर्च ऑपरेशन की कवायद तेज हो गई है.
एनडीआरएफ की टीमें रवानाNDRF teams have been rushed to the landslide affected areas of Chandel district. I assured the Manipur CM of all help from the Centre.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) August 1, 2015
Spoke to CM Manipur Shri Okram Ibobi Singh who apprised me of the situation post the land slide in Joupi area of Chandel district.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) August 1, 2015