scorecardresearch
 

20 दिसंबर 2011: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

Advertisement

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन..
9.05 PM: सदन और स्‍टैंडिग कमेटी की अवमानना हुई है: कीर्ति आजाद.
8.50 PM: कैबिनेट की बैठक खत्‍म, सीबीआई नहीं लोकपाल के दायरे में.
8.30 PM: सेना ने बांग्लादेश में मोहपाश में फंसे और आईएसआई के ब्लैकमेल का शिकार हुए एक लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया :सेना सूत्र
8.00 PM: उत्तराखंड के पौडी जिले के नगर थाने के तहत लालपुल के पास दो युवकों को हाथी के दांत के साथ गिरफ्तार किए गए.
7.00 PM: थोड़ी देर में लोकपाल पर कैबिनेट की बैठक.
6.25 PM: सरकार की नीयत साफ नहीं: अन्‍ना हजारे
5.56 PM: सीबीआई लोकपाल के दायरे में नहीं.
5.40 PM: खाद्य सुरक्षा बिल कल पेश होगा.
5.30 PM: संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि संसद सत्र के विस्तार की योजना पर पुनर्विचार हो रहा है.
5.20 PM: जयललिता ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोध किया और कहा कि यह भ्रम एवं अपूर्णता से परिपूर्ण है.
5.10 PM: दिल्ली की अदालत ने टू जी घोटाले के आरोपी यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा की सिंगापुर जाने की अनुमति वाली याचिका खारिज कर दी. वह बेटे के इलाज के लिये सिंगापुर जाना चाहते थे.
4.45 PM: एनआईएस ने दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट कांड की जांच अपने हाथ में ली.
4.10 PM: इनकम टैक्‍स विभाग ने किया अरविंद केजरीवाल का इस्‍तीफा मंजूर.
3.50 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, 27 दिसंबर को अनशन होगा.
3.30 PM: लोकपाल के ड्राफ्ट को पीएम ने पढ़ा, पास किया ड्राफ्ट.
3.25 PM: इंदु‍ मिल में बनेगा अंबेडकर स्‍मारक, महाराष्‍ट्र सरकार ने प्रस्‍ताव पास किया.
3.20 PM: टीम अन्‍ना के सूत्रों से खबर, सीबीआई पर सरकार राजी नहीं, 27 दिसंबर से मुंबई में होगा अनशन, रालेगण में अन्‍ना हजारे और अरविंद केजरीवाल बना रहे हैं रणनीति.
3.20 PM: चिदंबरम के मसले पर राज्‍यसभा कल तक स्‍थगित.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
1.55 PM:
लोकपाल पर चर्चा के लिए शीतकालीन सत्र की अवधि 3 दिन बढ़ी, सभी पार्टियों से सलाह के बाद लिया गया फैसला
1.40 PM: यूपी बंटवारे पर मायावती ने कहा, केंद्र ने मीडिया को पत्र लीक किया और सरकार यह मामला लंबित रखना चा‍हती है.
12.40 PM: रूस में गीता पर विवाद को लेकर विदेश मंत्री कृष्‍णा ने संसद में कहा, भारत ने रूस से की है और सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है.
12.22 PM: कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, आज शाम 7.30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक.
12.15 PM:
केंद्र सरकार ने दावा किया है कि लोकपाल ड्राफ्ट को लेकर टीम अन्‍ना के साथ बातचीत जारी है.
11.40 AM:
अन्‍ना हजारे से मिलने रालेगण सिद्धि गए अरविंद केजरीवाल.
11.10 AM: लोकसभा में चिदंबरम पर बीजेपी सांसदों ने किया हंगामा.
10.46 AM: आज शाम को होगी कैबिनेट की बैठक, बैठक में होगी लोकपाल बिल पर चर्चा, पहले यह बैठक आज दोपहर 2 बजे बुलाई गई थी.
10.10 AM: वैशाली-आनंद विहार मेट्रो रूट बाधित, वैशाली से आनंद विहार तक खराबी.

Advertisement

09.55 AM: सूत्रों के हवाले से खबर, शाम को हो सकती है कैबिनेट की बैठक, बैठक में होगी लोकपाल बिल को लेकर चर्चा.

09.50 AM: प्रचार पाने के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ आराम कर रही थी: वीना मलिक
तस्‍वीरों में देखें हवाईयां की ओपनिंग में पहुंचे सितारे
09.40 AM:
सूत्रों के हवाले से खबर: सीजेआई चयर समिति में संभव, सीबीआई चीफ नियु‍क्‍त करेगी समिति, पीएम, नेता विपक्ष भी हो सकते हैं, 5 सदस्‍यीय कमेटी पर भी विचार.
09.10 AM: रूस में भारत के राजदूत अजय मल्होत्रा ने बताया कि हिंदू धर्मग्रंथ भगवद् गीता पर लगाई गई पाबंदी हटाने की मांग को भारत ने रूस के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया है.
वीडियो देखें: 64 सालों में 40 घोटाले
08.10 AM:
दक्षिण चौबीस परगना में रबर फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके, सीएम ममता बनर्जी ने मौके का जायजा लिया.

08. 05AM: उत्तर भारत में कोहरा का कोहराम, धुँध की वजह से दिल्ली के निजामुद्दीन में ट्रक में घुसी कार, नोएडा एक्सप्रेस वे पर दर्जन भर गाड़ियों की टक्कर.

आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.55 AM:
कैबिनेट में आज मंजूरी के लिए रखा जाएगा लोकपाल बिल, हरी झंडी मिली तो कल संसद में पेश होगा लोकपाल.

तस्‍वीरों में देखें अन्‍ना लहर में झूमा भारत...
07.45 AM:
आज संसद में पेश हो सकता है सिटिजन चार्टर, लेकिन ब्हिशिल ब्लोअर बिल पर अभी फैसला नहीं.

Advertisement

07.39 AM: गीता पर संसद से सड़क तक महाभारत, रुस में पांबदी के खिलाफ देश में विरोध, आज संसद में बयान देंगे विदेश मंत्री एसएम कृष्णा.

07.32 AM: केन्द्र को मंजूर नहीं यूपी का विभाजन, आठ सवालों के साथ लौटाया प्रस्ताव.

वीडियो: दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए
07.26 AM:
भंवरी केस में विधायक मलखान सिंह गिरफ्तार, मदेरणा के बाद दूसरी बडी गिरफ्तारी.

07.19 AM: दिल्ली में बदमाशों की दादागीरी, सरोजनीनगर में कांस्टेबल पर हमला... बुराड़ी में पार्षद के घर हमला.

07.15 AM: अहमदाबाद में नारकोटिक्स विभाग ने पकड़ा 105 किलो चरस, नए साल के जश्न में बेचने के लिए कश्मीर से आया था.

07.10 AM: शाहरुख ने दिल्ली में किया फिल्म डॉन टू का प्रमोशन, कहा-दिल्लीवालों ने बनाया शातिर डॉन.

Advertisement
Advertisement