scorecardresearch
 

पुंछ: सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गये. सभी घायलों की हालत गंभीर है.

Advertisement
X

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गये. सभी घायलों की हालत गंभीर है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पुंछ) अशकूर वानी ने बताया कि शनिवार अपराह्न मंडी जा रही मिनी बस मदना इलाके में खाई में जा गिरी. उन्होंने कहा कि इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई और 18 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

वानी ने बताया कि घायलों को विमान से जम्मू ले जाया गया जहां उन्हें सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. राज्यपाल एन. एन. वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उमर ने मृतकों के परिजनों को एक..एक लाख रुपए और घायलों को 10,000 रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement