20 फरवरी 2013 से भारत दो दिन के लिए बंद रहेगा इसके अलावा पढ़ें वो खबरें जो बन सकती हैं सुर्खियां...
'भारत बंद' का पहला दिन
आज से अगले 48 घंटे थम जाएगी हिन्दुस्तान की रफ्तार. सरकारी दफ्तरो, बैंकों, कारखानों या पोस्ट ऑफिसेस में काम करने वाले हजारों लोग आज काम पर नहीं जाएगे बल्कि सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. क्योंकि आज हिन्दुस्तान बंद है. देश के 11 बड़े मजदूर संगठनों और बैंक कर्मचारियों के 9 यूनियनों ने आज और कल भारत बंद का आह्ववान किया है. इस भारत बंद में सबसे बडी मुसीबत आम आदमी की होने वाली है. क्योंकि 10 करोड़ कर्मचारी काम पर नहीं जाएंगे और सड़कों पर ऑटो टैक्सियां नहीं चलेंगी.
ममता दिखाएंगी सख्ती
अपनी मांगे मनवाने के लिए देश के 11 बड़े मजदूर संगठनों और बैंक कर्मचारियों के 9 यूनियनों ने एड़ी चोटी का जोर दिया है. दिल्ली, मुंबई से लेकर कोलकाता तक हाहाकार मचाने का इनका इरादा है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इरादे कुछ और ही हैं. ममता सरकार ने कमर कस ली है कि किसी हाल में भारत बंद सफल न हो. ममता ने कारोबारियों से हाथ जोड़कर दुकाने खोलने की अपील की तो सरकारी कर्मचारियों को बुरे अंजाम का खौफ दिखाकर दफ्तर में उपस्थित रहने का हुक्म सुनाया.
शिंदे के घर का घिराव
गृहमंत्री शिंदे के खिलाफ आज दिल्ली में बीजेपी का हल्ला बोल, भगवा आतंकवाद वाले बयान से खफा बीजेपी घेरेगी पीएम का घर, संसद मार्ग से शुरू होगा मार्च, राजनाथ, जेटली और वैंकैया करेंगे अगुवाई.
बजट सत्र पर सर्वदलीय बैठक
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज सभी दलों की बैठक बुलाई है. 21 फरवरी से शुरु हो रहे संसद के बजट सत्र के लिए ये बैठक काफी अहम है क्योंकि विपक्ष की तरफ से पहले ही ये संकेत मिल चुके हैं संसद का बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार आज सभी संसदीय दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगी और ये सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगी कि बजट सत्र सुचारु रुप से चले.
हेलीकॉप्टर घोटाले में आज अहम दिन
हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच के सिलसिले में इटली पहुंची सीबीई के लिए आज का दिन अहम है. सीबीआई के सामने असल चनौती ये है कि इटली की कानूनी उलझनों के बीच से कैसे सौदे से जुड़े सुराग निकाले जाएं. आज, सीबीआई इसी दिशा में काम करेगी. आज सीबीआई के अधिकारी सरकारी वकील से मुलाकात करेंगे.