scorecardresearch
 

गोरखपुर: सड़क दुर्घटना में 20 मरे, मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार को दो बसों की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. अलग-अलग अस्पतालों में 30 घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार को दो बसों की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. अलग-अलग अस्पतालों में 30 घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

उधर राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. हादसा जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और निजी बस की भिड़ंत हो गई. दोनों बसों में यात्री सवार थे.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये, गम्भीर घायलों को 25-25 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

परिवहन निगम द्वारा भी मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये, गम्भीर रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों को पांच-पांच हजार रुपये दिया जाएगा.

गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक(शहर) लल्लन सिंह ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निजी बस के चालक सहित आठ घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा. मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. मृतकों में दोनों बसों के यात्री शामिल हैं.

Advertisement

लल्‍लन सिंह ने कहा कि घायलों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में अब ज्यादातर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

लल्‍लन सिंह ने कहा कि मतृकों में कुछ की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हादसे के शिकार लोगों में ज्यादातर गोरखपुर और पड़ोस के महराजगंज जिले के रहने वाले हैं.

प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया है कि मण्डलायुक्त गोरखपुर ने दुर्घटना की जांच मजिस्ट्रेट से कराये जाने के निर्देश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement