आंध्र प्रदेश में रविवार को भारी बारिश कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात बन गए. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई. अकेले नेल्लोर जिले में ही छह लोग मारे गए. मौसम विभाग ने अगेल दो से तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने स्थिति की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई.
तेलंगाना में भारी
बारिश
तेलंगाना समेत आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. तेलंगाना में बाढ़ के हालात हैं. इससे परिवहन व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. राजधानी हैदराबाद में भी भारी बारिश हुई.