झारखंड की राजधानी रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर बुंडू के नजदीक यात्रियों से भरी एक बस के लोहे से लदे एक ट्रेलर से टकरा जाने के कारण बस में सवार 20 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक (रांची ग्रामीण) एवी मिंज ने बताया ‘दुर्घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई. बस जमशेदपुर से बिहार के आरा जा रही थी. 13 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सात ने अस्पतालों में दम तोड़ दिया.’ उन्होंने बताया कि हादसे के चलते लोहे की छड़ें बस के भीतर घुस गईं जिसके चलते इतने अधिक लोगों की जान चली गई.
दुर्घटना में 25 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 14 की हालत गंभीर बताई जाती है. मिंज ने बताया कि पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. झारखंड में हाल के वर्षों में यह अब तक की सबसे भीषण सड़क दुर्घटना है.