सीरिया में सेना के कथित भगोड़ों के साथ झड़पों में 20 सैनिक मारे गए हैं और 53 अन्य घायल हुए हैं. इसके साथ ही 10 सुरक्षा एजेंट और एक ‘भगोड़ा’ भी मारा गया.
सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने कहा, ‘कल नियमित सेना और कथित भगोड़ों के बीच होम्स के बबा आम्रो जिले में हुई झड़पों में 20 सैनिक मारे गए और 53 अन्य घायल हो गए.’ सरकार के प्रति वफादारों और सरकार विरोधियों के बीच हिंसा पिछले छह महीने से मौतों का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है और इसमें नागरिकों की जान भी जा रही है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने शुक्रवार को विरोधियों के खिलाफ सीरियाई सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दर्जनों लोगों की मौत के बाद सीरिया से नागरिकों पर ‘तत्काल’ हमले बंद करने को कहा है. अरब लीग ने भी हिंसा की निन्दा की है.