आंध्र प्रदेश में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. विजयवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर रविवार को गर्डर गिरने एक युवक की मौत हो गई. गर्डर का इस्तेमाल बड़ी इमारतों के ढांचे बनाने के लिए किया जाता है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अलताफ के तौर पर हुई है. इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
Vijayawada: A 20-year-old man Altaf died at Vijayawada Railway Station today after a girder (used for building framework of large buildings) fell on him. More details awaited. #AndhraPradesh pic.twitter.com/U2ZLHNJ2EP
— ANI (@ANI) August 11, 2019
इससे पहले विजयवाड़ा में ही एक और खौफनाक मामला सामने आया. एक शख्स ने अपनी पत्नी का बीच सड़क पर सिर धड़ से अलग कर दिया और फिर पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. यह घटना सत्यनारायण पुरम इलाके में हुई. इसके बाद वह पत्नी का सिर लेकर सड़क पर चलने लगा. यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसने पास की नहर में सिर फेंक दिया और धड़ को बीच सड़क पर छोड़कर चला गया.