बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की 20वीं बरसी के ठीक पहले अयोध्या और फैजाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिये करीब 10 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
राज्य पुलिस, त्वरित कार्रवाई बल और पीएसी के जवान सभी प्रमुख स्थानों पर तैनात किये गये हैं. इसके अलावा पीएसी की एक कंपनी 24 घंटे सरयू नदी की सुरक्षा कर रही है ताकि असामाजिक तत्वों को नदी के रास्ते आने से रोका जा सके.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हम दोनों ही समुदायों के जिम्मेदार और शांतिप्रिय लोगों के साथ संपर्क में हैं ताकि दोनों ही कस्बो में शांति बनाये रखी जा सके.
स्थानीय प्रशासन ने अयोध्या और फैजाबाद में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यस्था की है जिसमें चार जोन, नौ सेक्टर और 14 उप सेक्टर बनाये गये हैं.