असम के मोरीगांव में इन दिनों चीलों की शामत आई हुई है. यहां पिछले दो दिनों में 200 चीलों की रहस्यमय ढंग से मौत हो गई है. वन विभाग ने इसके जांच के आदेश दे दिए है. हालांकि माना जा रहा है कि इनकी मौत की वजह फूड प्वॉज़निमग हो सकती है.
मोरीगांव जिले में पिछले दो दिनों में 200 चीलों की संदिग्ध मौत हो गई है. हालांकि इसकी अधिकारिक गिनती करीब 40 ही है. वन अधिकारियों के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में चीलों की मौत के पीछे फूड प्वाइज़निंग की वजह हो सकती है. दरअसल ये इंडस्ट्रीयल इलाका है और यहां की मछलियां दूषित हो चुकी हैं. इन्हीं मछलियों को खाने से चीलों की मौत हुई होगी.
फिलहाल चील के शवों को जांच के लिए गुवाहटी भेजा गया हैं. इस बीच वन विभाग ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.