मध्य प्रदेश के शहडोल में जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर बरगवां स्थित हुकुमचंद जूट मिल में गुरुवार शाम क्लोरीन गैस का रिसाव होने से भगदड़ मच गई.
गैस रिसाव के बाद सांस लेने में दिक्कत होने और खांसी आने के बाद लोग इधर उधर भागने लगे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंपनी में हाइड्रो क्लोरिक अम्ल की टंकी से गैस रिसने के कारण करीब 200 लोग प्रभावित हो गये. इनमें से अधिकांश को फैक्ट्री सयंत्र के अस्पताल में प्राथमिक इलाज होने के बाद छुट्टी दे दी गयी लेकिन ज्यादा तबियत खराब होने के कारण दो कर्मचारियों सहित तीन व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गैस रिसाव का असर बरगवां, डोंगरिया टोला तथा गांधीनगर सहित आसपास के लगभग पांच किलोमीटर दूर तक देखा गया. गैस का रिसाव लगभग दस मिनट तक होता रहा. घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने रिसाव पर काबू पाया.
फैक्ट्री से गैस रिसाव के बाद आसपास की बस्तियों के लोगों ने प्रदर्शन कर सुरक्षाकर्मियों से कथित तौर पर झूमाझटकी भी की.
चचाई थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.