scorecardresearch
 

सरकार ने कहा- जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकी सक्रिय, इस साल 105 आतंकियों ने की घुसपैठ

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं. इस बीच, केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि अभी जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकी सक्रिय हैं. सरकार ने ये भी बताया कि इस साल सितंबर महीने तक पाकिस्तान की ओर से 105 आतंकियों ने घुसपैठ की थी.

Advertisement
X
घुसपैठ पर सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी
घुसपैठ पर सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं. इस बीच, केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि अभी जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकी सक्रिय हैं. सरकार ने ये भी बताया कि इस साल सितंबर महीने तक पाकिस्तान की ओर से 105 आतंकियों ने घुसपैठ की थी.

फायरिंग की आड़ में PAK कराता है घुसपैठ
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान फायरिंग की आड़ लेता है. आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी आर्मी और रेंजर्स अचानक सीमा पार से फायरिंग करते हैं और इस स्थिति का लाभ उठाकर आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिश की जाती है.

माछिल में तीन जवान शहीद
मंगलवार को माछिल में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों की सूचना पर जब सैनिक गश्त कर रहे थे तो पाकिस्तान ने घात लगाकर हमला किया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए. इससे पहले भी लगातार सीमा पार से फायरिंग की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें की जाती रही हैं.

Advertisement

हर महीने घुसपैठ की 20 कोशिशें
सीमा पार से घुसपैठ की पाकिस्तान की कोशिशों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी एक रिपोर्ट में बर्फबारी से ऐन पहले घुसपैठ की बड़ी साजिश की आशंका जताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से एलओसी और बॉर्डर पर हर माह कम से कम 20 बार आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश हो रही है. इस साल अक्टूबर तक दस महीने में आतंकी घुसपैठ के 201 प्रयास हुए जिसमें 24 आतंकी मारे गए. सेना और बीएसएफ ने 72 आतंकियों को पाकिस्तान की ओर वापस खदेड़ा.

Advertisement
Advertisement