साम्प्रदायिकता के मुद्दे को सुलगाने का काम इस बार कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने किया है. उन्होंने आंतकी संगठनों के पैदा होने का कारण बीजेपी और आरएसएस की राजनीति को बताया. रविवार को दावा किया है कि 2002 के गुजरात दंगों के चलते ही आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का गठन हुआ था.
अहमद ने ट्विटर पर लिखा, ‘एनआईए ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि गुजरात दंगों के बाद इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ. बीजेपी और आरएसएस अब भी अपनी सांप्रदायिक राजनीति से नहीं रुकेंगे.’
कांग्रेस महासचिव से जब इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर सिलसिलेवार प्रतिक्रिया के लिए बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा, ‘इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना के पीछे यह (2002 के दंगे) वजह है. अगर वे अपनी सांप्रदायिक राजनीति छोड़ दें तो आईएम जैसे संगठन बनना बंद हो जाएंगे.’ अहमद ने आरोप लगाया, ‘देश में सांप्रदायिकता का मुख्य स्रोत आरएसएस और बीजेपी हैं. जो लोग सांप्रदायिक राजनीति रोकना चाहते हैं, उन्हें बीजेपी और संघ पर दबाव बनाना चाहिए.’