एक्टर सलमान खान 2002 के हिट एंड रन केस में सोमवार को अदालत में पेश हो सकते हैं. बांद्रा की अदालत ने इस मामले में सलमान पर गैर-इरादतन हत्या का मामला चलाने को कहा था. लेकिन सलमान ने न सिर्फ़ अदालत के फैसले को चुनौती दी है बल्कि अपने ख़िलाफ फिर से मुकदमा चलाने को भी गलत बताया है.
सलमान ने दोनों मामलों को एक साथ चलाने की अपील अदालत में की थी. देखना है कि अदालत इस पर क्या फ़ैसला करती है. गैर इरादतन हत्या के आरोप में 10 साल तक की कैद का प्रावधान है. सलमान के वकील अशोक मुंडारागी ने अदालत से अनुरोध किया था कि दोनों ही मामलों को एक साथ कर दिया जाए और एक ही न्यायाधीश द्वारा इनकी सुनवाई की जाए.
इनमें मजिस्ट्रेट अदालत के आरोप तय के किये जाने के खिलाफ पुनरीक्षण अर्जी और 2002 के मामले की दुबारा सुनवाई करने का आदेश शामिल है. अतिरिक्त सरकारी वकील नजीराली एच शेख ने कहा कि उन्हें इन दोनों मामलों को एक साथ जोड़े जाने पर कोई ऐतराज नहीं है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने इन दोनों मामलों को जोड़े जाने की सलमान की अर्जी प्रधान सत्र न्यायाधीश के पास भेज दी. इस पर सोमवार को सुनवाई होगी. प्रधान सत्र न्यायाधीश या तो इस अर्जी पर खुद सुनवाई करेंगे या इसे किसी अन्य न्यायाधीश को सौंप देंगे.
बांद्रा मजिस्ट्रेट के निर्देश के मुताबिक सलमान को सत्र अदालत में 11 मार्च को पेश होना है. बांद्रा मजिस्ट्रेट ने उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि 28 सितंबर 2002 को उपनगरीय बांद्रा में उस वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे जब फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों को एक लैंड क्रूजर कार ने कुचल दिया था. यह कार कथित तौर पर सलमान चला रहे थे.