scorecardresearch
 

2010 आईटीए अवार्ड: आजतक को मिला बेस्‍ट हिंदी न्‍यूज चैनल का अवार्ड

दीपावली के मौके पर आजतक के दर्शकों के लिये एक बड़ी खुशखबरी. इस साल का बेस्ट न्यूज चैनल का इंडियन टेलिविजन एकैडमी यानी आईटीए अवार्ड आजतक ने फिर जीत लिया है.

Advertisement
X

दीपावली के मौके पर आजतक के दर्शकों के लिये एक बड़ी खुशखबरी. इस साल का बेस्ट न्यूज चैनल का इंडियन टेलिविजन एकैडमी यानी आईटीए अवार्ड आजतक ने फिर जीत लिया है.

Advertisement

मुंबई में हुए एक भव्य समारोह में आजतक को बेस्ट न्यूज चैनल के खिताब से नवाजा गया.

ये लगातार दसवीं बार है जब आपके पसंदीदा चैनल आजतक ने बाकी सभी न्यूज चैनलों को पछाड़ते हुए बेस्ट न्यूज चैनल के आईटीए अवार्ड पर कब्जा जमाया है.

दर्शकों के वोट के जरिये तय होनेवाले इस अवार्ड को लगातार दस साल से जीतकर आजतक ने ये साबित कर दिया है कि न्यूज चैनलों की भीड़ में आजतक का कोई मुकाबला नहीं है.

ये आप दर्शकों के प्यार और भरोसे का नतीजा है कि आजतक खबरों की दुनिया के शिखर पर बना हुआ है और हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि आपकी पसंद और उम्मीद पर हम हमेशा खरा उतरते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement