scorecardresearch
 

2010 पुरूष हॉकी विश्‍व कप की टीमें

भारत पर फिर से अपने स्‍वर्णिम इतिहास को पाने का दबाव है. भारत पुरूष हॉकी वर्ल्‍ड कप पर 1975 में कब्‍जा जमाया था. 1973 में भारत को दूसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा था. रैंकिंग में भारत 12वें स्थान पर है. भारत ने जिस तरीके से आगाज किया उससे यह उम्‍मीद जगी है कि इसबार वह वर्ल्‍ड कप पर अपना कब्‍जा जमाने में कामयाब होगा.

Advertisement
X

भारत पर फिर से अपने स्‍वर्णिम इतिहास को पाने का दबाव है. भारत पुरूष हॉकी वर्ल्‍ड कप पर 1975 में कब्‍जा जमाया था. 1973 में भारत को दूसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा था. रैंकिंग में भारत 12वें स्थान पर है. भारत ने जिस तरीके से आगाज किया उससे यह उम्‍मीद जगी है कि इसबार वह वर्ल्‍ड कप पर अपना कब्‍जा जमाने में कामयाब होगा.

Advertisement
2010 पुरूष हॉकी विश्‍व कप की टीमें  


जर्मनी
रैंकिंग : 1
वर्ल्‍ड कप : विजेता (2002, 2006), उप विजेता (1982)


ऑस्‍ट्रेलिया
रैंकिंग : 2
वर्ल्‍ड कप : विजेता (1986), उप विजेता (2002, 2006)


स्‍पेन
रैंकिंग : 3
वर्ल्‍ड कप : उप विजेता (1971, 1998)


नीदरलैंड
रैंकिंग : 4
वर्ल्‍ड कप : विजेता (1973, 1990,1998), उप विजेता (1978, 1994)


दक्षिण कोरिया
रैंकिंग : 5
वर्ल्‍ड कप : चौथे स्‍थान पर (2002, 2006)


इंग्‍लैंड  
रैंकिंग : 6
वर्ल्‍ड कप : 5वें स्‍थान पर (1990, 2006)


पाकिस्‍तान
रैंकिंग : 7
वर्ल्‍ड कप : विजेता (1971, 1978, 1982, 1994)


न्‍यूजीलैंड
रैंकिंग : 8
वर्ल्‍ड कप : 7 वें स्‍थान पर (1973, 1975, 1982)


कनाडा
रैंकिंग : 11
वर्ल्‍ड कप : 8 वें स्‍थान पर (1998)


भारत
रैंकिंग : 12
वर्ल्‍ड कप : विजेता (1975), उप विजेता (1973)


दक्षिण अफ्रीका
रैंकिंग : 13
वर्ल्‍ड कप :


अर्जेंटीना
रैंकिंग : 14
वर्ल्‍ड कप : 6ठे स्‍थान पर (1986, 2002)

Advertisement
Advertisement