गुरुवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 2011 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी पहुंची. एक कार्यक्रम के दौरान इस ट्रॉफी को शोकेस में रखा गया.
कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्डकप की प्रायोजक कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन ने किया.
गौरतलब है कि वर्ल्डकप का पहला मैच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 19 फरवरी 2011 में खेला जाएगा. इस मौके पर क्रिकेटर मदनलाल भी मौजूद रहे.