सीरिया में मार्च 2011 में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से 2013 सबसे ज्यादा रक्तपात भरा साल साबित हुआ और इस दौरान 73 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. एनजीओ सीरियन आबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के आंकड़ों के अनुसार 2013 में सीरिया में 73 हजार से ज्यादा लोग हिंसक घटनाओं में मारे गए.
ब्रिटेन स्थिन संगठन ने कहा कि एक जनवरी 2013 से 31 दिसंबर 2013 के दौरान सीरिया में 73,455 लोग मारे गए जिनमें 22,436 आम नागरिक थे. संगठन ने कहा कि हिंसा का दौर शुरू होने के बाद से अब तक 1,30,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.