नागालैंड के दीमापुर में दुष्कर्म के आरोपी की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. नागालैंड सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. दीमापुर केस: रिपोर्ट में रेप की बात से इनकार
गौरतलब है कि 5 मार्च को दीमापुर में गुस्साई भीड़ केंद्रीय कारागार में टूट पड़ी थी और दुष्कर्म के आरोपी सैयद फरीद खान को जेल से बाहर खींच लाई थी. भीड़ ने आरोपी को निर्वस्त्र कर गलियों में घुमाया और अंत में बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी.
सैयद फरीद खान (35) सैकेंड हैंड कारों के विक्रेता थे और उन पर 23 एवं 24 फरवरी को विभिन्न जगहों पर 20 वर्षीय नागा समुदाय की महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था. पुलिस ने खान को 25 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया और निचली अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरात में जेल भेज दिया. 5 मार्च को उत्तेजित भीड़ उन्हें जेल से बाहर ले आई और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी.