इस शताब्दी का सबसे कम अवधि का पूर्ण चंद्रग्रहण शनिवार को है, जो पूरे भारत में दिखेगा. भारत में चंद्रग्रहण 3 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा और 7 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. अब 2141 में दिखेगा ऐसा चंद्रग्रहण
ज्योतिषाचार्य गणेश दत्त त्रिपाठी के मुताबिक, '2015 का यह पहला चंद्रग्रहण पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड से दिखाई देना शुरू होगा और सूर्यास्त के समय यह पश्चिम में दिखाई देगा.'
एएमपी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के निदेशक डॉ. देबीप्रसाद दुआर ने बताया कि चंद्रग्रहण करीब 5 बजकर 27 मिनट पर पूर्ण ग्रहण की स्थिति में पहुंचेगा और पांच बजकर 32 मिनट तक इस स्थिति में रहेगा. आंशिक चंद्रग्रहण 7 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.
-इनपुट IANS और भाषा से