scorecardresearch
 

टीना डाबी-अतहर ने मार्च में ही कर ली थी शादी, अब दे रहे हैं पार्टियां

टीना डाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपनी शादी के बारे में आप लोगों से बात करना चाहती हूं. अतहर और मैंने 20 मार्च को जयपुर में कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के समक्ष शादी रचा ली थी. हमने शादी का जश्न दो बार मनाने का फैसला किया. इसमें पहला कश्मीर और दूसरा दिल्ली में करने का निर्णय लिया गया है. कश्मीर में हाल ही में शादी को सेबिब्रेट किया गया, जबकि दिल्ली में 14 अप्रैल को जश्न मनाएंगे.'

Advertisement
X
टीना और अतहर
टीना और अतहर

Advertisement

अभी तक यह खबर थी कि 2015 की यूपीएसएसी टॉपर टीना डाबी ने रनरअप रहे कश्मीरी युवक अतहर आमिर उल शफी खान से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शादी कर ली है, लेकिन टीना डाबी ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले महीने ही कोर्ट मैरिज कर लिया था और वे रिसेप्शन की पार्टियां अब दे रहे हैं.

टीना डाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपनी शादी के बारे में आप लोगों से बात करना चाहती हूं. अतहर और मैंने 20 मार्च को जयपुर में कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के समक्ष शादी रचा ली थी. हमने शादी का जश्न दो बार मनाने का फैसला किया. इसमें पहला कश्मीर और दूसरा दिल्ली में करने का निर्णय लिया गया. कश्मीर में हाल ही में शादी को सेबिब्रेट किया गया, जबकि दिल्ली में 14 अप्रैल को जश्न मनाएंगे.'

Advertisement

इससे पहले कहा जा रहा था कि शनिवार को पहलगाम क्लब में कपल ने इस्लामिक और कश्मीरी परंपराओं के तहत शादी की. डाबी अपने पैरेंट्स और रिश्तेदारों के साथ शुक्रवार को यहां पहुंची थीं. शादी के बाद रिश्तेदारों के साथ कपल अतहर के अनंतनाग स्थित पैतृक गांव गए. आपको बता दें कि डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के एक कार्यक्रम में 11 मई 2015 को दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों प्यार में पड़ गए. कई लोगों ने दोनों के प्यार के बारे में कहा कि अतहर भले ही यूपीएससी में टॉप करने से रह गए, लेकिन उन्होंने डाबी का दिल जीत लिया.

बता दे कि दोनों के इस रिश्ते को हिंदू महासभा वालों ने 'लव जिहाद' का नाम दिया था. 2015 यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने वाली पहली दलित लड़की टीना डाबी और अतहर आमिर-उल-शफी खान की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर एडमिनेस्ट्रेशन में हुई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement