scorecardresearch
 

चीन: गैस विस्फोट में 21 की मौत, चीनी मीडिया चुप

चिली में खदान से खनिकों को निकालने के घटनाक्रम का चीन मीडिया की भी पूरी नजर थी लेकिन चीन में एक गैस विस्फोट में 21 मजदूरों की मौत और 16 लोगों के फंस जाने पर शाम को प्रसारित सरकारी टीवी समाचार में कुछ नहीं कहा गया.

Advertisement
X

Advertisement

चिली में खदान से खनिकों को निकालने के घटनाक्रम का चीन मीडिया की भी पूरी नजर थी लेकिन चीन में एक गैस विस्फोट में 21 मजदूरों की मौत और 16 लोगों के फंस जाने पर शाम को प्रसारित सरकारी टीवी समाचार में कुछ नहीं कहा गया.

बचावकर्मियों का कहना है कि वे खदानकर्मियों को निकालने के लिए टनों कोयले का सामना कर रहे हैं. वहां फंसे हुए लोगों की स्थिति भी पता नहीं है.

मध्य चीन के हेनान प्रांत स्थित एक सरकारी खान में तड़के यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब चिली दो महीने से अधिक समय तक खदान में फंसे 33 कर्मियों को सफलतापूर्वक बचाने का जश्न मना रहा था.

Advertisement
Advertisement